Bareilly Police News: सिपाही ने दिया रक्तदान, बचाई मरीज की जान, Video Viral

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Bareilly Police News: बरेली पुलिस का संवेदनशील और मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिसकर्मी का यह रूप देखकर लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। मामला तब सामने आया, जब एक मरीज को तत्काल ब्लड की जरूरत थी और उसका परिवार हर तरफ मदद की गुहार लगा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मरीज के परिजन ने सोशल मीडिया पर ब्लड की आवश्यकता संबंधी जानकारी साझा की। यह पोस्ट बरेली पुलिस के सोशल मीडिया सेल तक पहुंची। जैसे ही यह सूचना मिली, पुलिस लाइन में तैनात हे0का0 अमित कुमार और कांस्टेबल कपिल कुमार तुरंत सक्रिय हो गए। दोनों बिना देर किए रुहेलखंड हॉस्पिटल, बरेली पहुंचे और मरीज के लिए रक्तदान किया।

रक्तदान करने वाले सिपाही अमित कुमार का कहना है कि “यदि समय पर रक्त न मिलता, तो मरीज की जान को खतरा हो सकता था। हमें खुशी है कि हम समय रहते मदद कर पाए।” ब्लड मिलने के बाद मरीज की स्थिति में सुधार है और उसका परिवार बरेली पुलिस का दिल से आभार जता रहा है।

इस घटना को लेकर हैड अली नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बरेली पुलिस को दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मेरी दी हुई जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक गरीब परिवार के सदस्य के लिए ब्लड डोनेट कराया।”

बरेली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस घटना की पुष्टि करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया के माध्यम से रक्त की आवश्यकता ज्ञात होने पर, हे0का0 अमित कुमार एवं कां0 कपिल कुमार द्वारा रुहेलखंड हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया गया।”

यह घटना न केवल पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि तकनीक और सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे समय रहते किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment