Vivo X300 Series: आज की ताजा खबर बहुत खास है क्योंकि वीवो के प्रोडक्ट मैनेजर हुआंग ताओ ने Vivo X300 सीरीज़ रियल लाइफ़ रेंडर शेयर किया है और डिज़ाइन फिलॉसफी पर विस्तार से बात की है ताओ ने कहा कि vivo के मॉडल को पारंपरिक चीनी सौंदर्य मूल्यों को ध्यान में रख कर बना या गया है।
Vivo X300 Features
Vivo X300 सीरीज़ में कोल्ड-कार्व्ड ग्लास बैक मिलेगा जिसे सैकड़ों बार पॉलिश किया गया है। लेंस और बैक ग्लास के बीच का 1.28mm का अंतर होगा जिससे फ्रेंड इसका हैंड फील बेहद स्मूद हो होगा ताओ जी के मुताबिक बहुइट तगड़ा फीचर्स के साथ आने वाला है।
Vivo X300 Colors
Vivo X300 सीरीज़ को लकी कलर, फ्री ब्लू, वाइल्डरनेस ब्राउन और कोज़ी पर्पल कलर में मार्किट में उतारा जाएगा वहीं हार्डवेयर के मामले में यह सीरीज़ बड़े अपग्रेड्स लेकर आ आएगी।
Vivo X300 Camera
Vivo X300 सीरीज़ में स्टैंडर्ड X300 में मिलेगा 200MP Zeiss सुपर मेन कैमरा होगा, जबकि X300 Pro में दिया गया है 85mm 200MP APO टेलीफोटो लेंस होगा इसके अलावा दोनों ही लेंस में Zeiss T कोटिंग और डीप एब्ज़ॉर्प्शन ब्लू ग्लास का उपयोग किया गया है, जिसे अब से पहले X200 Ultra में देखा गया था।
Vivo X300 Display
कैमरा और वीडियो फीचर्स के अलावा, यह सीरीज़ लेस होगी Blueprint Imaging Chip V3+ से लेस होगी, दमदार Dimensity 9500 प्रोसेसर और OriginOS 6 के साथ आएगी डिस्प्ले के लिए इसमें मिलेगा 1nit BOE Q10 Plus स्क्रीन, जिससे ब्राइटनेस कंट्रोल और आई-कॉम्फर्ट को और बेहतर मिलेगा।
Vivo X300 Price
Vivo X300 की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आया है आते ही हम आपको बता देंगे लेकिन फिर भी कह सकते हैं ये फ़ोन 30 हजार से ज्यादा का होगा क्यों की नया एक्शन बटन भी इसमें मिलेगा जिससे ये और भी शानदार दिखेगा। पहले ये चीन में ओक्टुबर महीना में लांच होगा भी कुछ समय बाद भारत में आएगा।