350 सेगमेंट को टक्कर देने नई खूबियों और दमदार लुक के साथ लॉन्च हुई Honda CB350C Special Edition

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

भारत की जानेमन होंडा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय मार्केट में 350 सेगमेंट में Honda CB350C Special Edition को लॉन्च कर दिया गया है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है कंपनी के द्वारा इसकी डिलीवरी अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में की जाने वाली है और यह स्पेशल एडिशन के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है और यह लॉन्च होने के बाद 350 सेगमेंट को जमकर टक्कर देती हुई नजर आने वाली है.

Honda CB350C Special Edition Engine

भारतीय मार्केट में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की ओर से होंडा cb350c को नए एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है हालांकि इसके इंजन में किसी भी तरीके का कोई बदलाव नहीं हुआ है Honda CB350C में आपको 348 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलने वाला है जो की 15.5 किलोवाट की पावर के साथ 29.5 न्‍यूटन मीटर की टॉर्क को जनरेट करता है और होंडा CB350C 5 स्पीड ट्रांसलेशन के साथ लॉन्च की गई है.

Honda CB350C Special Edition खासियत

350 सेगमेंट वाली बाइक को टक्कर देने के लिए Honda CB350C को दो नए कलर ऑप्शन और स्पेशल डिजाइन के साथ लाया गया है इसको Matt Dune Brown और Rebel Red Metallic कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है जल्दी इसकी डिलीवरी Honda BigWing पर उपलब्ध होगी 350 सेगमेंट को टक्कर देने के लिए CB350C लोगो और स्पेशल एडिशन पर स्टीकर लगा हुआ है जिससे इसका डिजाइन और भी आकर्षक लगता है और इसकी फ्यूल टैंक फ्रंट फेंडर और रियर फेंडर पर नए ग्राफिक का इस्तेमाल हुआ है जो इसके डिजाइन को और बोल्ड और प्रीमियम बनाता है इस बाइक को और खास बनाने के लिए इसके पीछे के ग्लोबल रेल को क्रीम फिनिश किया गया है वही नीचे सीट के कलर को ब्राउन और ब्लैक कलर फिनिश के साथ उपलब्ध किया गया है.

Honda CB350C Special Edition Features

फीचर की बात करें तो इसमें एक डिजिटल अनलॉक इंस्ट्रूमेंट कल जल दिया गया है जो की रेट्रो लुक में है और साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्शन दिया गया है जिसमें राइडर की सारी जानकारी मिल जाएगी और यह डबल चैनल एब्स के साथ आता है जो राइडर की सेफ्टी को बढ़ाता है.

Honda CB350C Special Edition Price

अब लास्ट में इसकी प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा है इसको 21 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है इसके डिलीवरी अक्टूबर के पहले हफ्ते में होंडा BigWing डीलरशिप के द्वारा दी जाने वाली है.

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment