धांसू डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई BMW G 310 RR जानिए क्या है खासियत

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

BMW G 310 RR: आज के समय में नई जनरेशन के लिए एक के बाद एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जा रहा हैं जिसमे BMW G 310 RR का नाम शामिल है बीएमडब्लू कंपनी अपनी बेहतरीन मोटरसाइकिल की वजह से भारतीय मार्केट में जानी जाती है

बीएमडब्लू मोटरसाइकिल की वजह से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पहले ही अपना दबदबा कायम कर चुकी है साथ ही इसके हर मॉडल नई जनरेशन को ज्यादातर पसंद आते हैं जिसकी वजह से नई जेनरेशन बीएमडब्ल्यू की वैरायटी को आसानी से खरीद लेती हैं आज हम आपको बीएमडब्ल्यू G 310 RR के बारे में फुल जानकारी देने वाले हैं.

BMW G 310 RR Engine

इससे पहले बता दे बीएमडब्ल्यू G310 RR में 312.12 सीसी का इंजन मिलेगा साथ ही यह 33.5 एचपी की पावर के साथ 9700 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट करके देगा और इसके अलावा 27.3 एनएम की टॉर्क के साथ 7700 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क मिलने वाली है G310 RR की राइटिंग रेंज 330 km की है और इस दमदार बाइक में 160 kmpl की टॉप स्पीड मिलती है.

BMW G 310 RR Price

इसी के साथ बीएमडब्ल्यू G310 RR 5 कलर ऑप्शन और 3 वैरायटी के साथ मार्केट में धमाल करने वाली है और अब इस के प्राइस की तरह बात करें तो

बीएमडब्ल्यू G310 RR का प्राइस 2.81 लाख रुपए एक्स शोरूम है साथ ही इस बाइक की सीट हाइट 811 एमएम की दी हुई है और इसका कर्ब वेट 174 kg है.

BMW G 310 RR Features

BMW G 310 RR के फीचर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टिप टाइप मीटर, गैर इंडिकेटर कंसोल, लो बैटरी इंडिकेटर कम तेल इंडिकेटर सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, क्लॉक कॉल एसएमएस, अलार्म, डिजिटल फ्यूल गैस लो फ्यूल इंडिकेटर लो ऑयल इंडिकेटर जैसे दमदार फीचर भी मिलने वाले हैं

हालांकि इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, जीपीएस, नेविगेशन, टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर ऐड नहीं किए गए हैं.

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment