नवंबर में जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ सड़क पर दौड़ेगी Yamaha WR 155R

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

 Yamaha WR 155R हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए एक और शानदार आर्टिकल लेकर आ गए हैं जिसमें हम आपको यामाहा की अपकमिंग लॉन्च की जाने वाली एडवेंचर बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो हर तरह के सड़क पर आसानी से दौड़े चाहे वह शहर की ख़राब सड़क हो या गांव की सड़क तो उसके लिए यामाहा की ओर से इसी साल के अंत तक Yamaha WR 155R को लॉन्च किया जाने वाला है यामाहा की ओर से इस बाइक को उन यूजर के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है जो एडवेंचर पावर दोनों को ज्यादा पसंद करते हैं.

Yamaha WR 155R Engine

Yamaha WR 155R में 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है जो Variable Valve Actuation (VVA) के साथ आता है हालांकि यह इंजन यामाहा r15 में भी इस्तेमाल होता है लेकिन WR 155R में इसे खास रोड ऑफ परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया गया है यामाहा का यह इंजन 16.7 PS पावर और 14.3 एनएम की टॉर्क को जनरेट करता है जिससे किसी भी तरह की रास्ते में शानदार पिकअप मिलता है.

Yamaha WR 155R Design

यामाहा की ओर से इस बाइक के लुक में भी काफी डिजाइन देखने को मिलता है और इसका लुक भी काफी शानदार बनाया है इसका लंबा सस्पेंशन, ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस इसे रियल ऑफ-रोडिंग मशीन बनाते हैं इसके अलावा इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं.

Yamaha WR 155R माइलेज

यामाहा की बाइक को डिजाइन और पावरफुल फीचर के साथ लॉन्च की गई है और साथ इसमें 40 km/l तक की शानदार माइलेज देखने को मिलती है जो इस सेगमेंट के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.

Yamaha WR 155R Price And Launch Date

यामाहा कंपनी द्वारा यामाहा WR 155R को इसी साल नवंबर 2025 के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है और इसकी प्राइस की बात करें तो हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी प्राइस को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसका प्राइस 1.60 लाख के आसपास होने वाला है और यह बाइक लॉन्च होते ही बजाज पल्सर ns200, केटीएम 250 ड्यूक जैसी बाइक को जमकर टक्कर देती हुई नजर आएगी।

WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment